आज से संहिता खत्म

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों की टीम मंगलवार को राजधानी पहुंचेगी। आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एसबी जोशी की अध्यक्षता में यह टीम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करेगी। सरकार के संवैधानिक मुखिया होने के कारण जोशी, राज्यपाल को 90 विधायकों की सूची सौंपेंगे जो विजयी होकर सदन पहुंचे हैं। इसी के आधार पर राज्यपाल संख्याबल के आधार पर संबंधित पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण देंगे।

बताया गया है कि राज्यपाल नई सरकार के लिए एक अभिभाषण लिखेंगे। इसके जरिए सदन में नई सरकार व विधायकों को बताया जाएगा कि जनता के प्रति उनके क्या कर्तव्य हैं। आयोग एक गजट नोटिफिकेशन भी प्रकाशित करेगा, इसमें विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता खत्म होने का आदेश भी आयोग जारी करेगा। मालूम हो कि रविवार रात को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।

नए विधायकों ने विधानसभा सचिवालय में हाजिरी देना प्रारंभ कर दिया है। वहां उनके लिए स्वागत कक्ष बनाया गया है। राज्य के विजयी विधायकों की सूची विधानसभा सचिवालय भी भेजी जा रही है। इसके आधार पर ही विधानसभा सचिवालय माननीयों को भत्ते, आवास, वाहन व अन्य सुविधाएं दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। सोमवार को विधानसभा में लगभग दर्जनभर विधायक पहुंचे थे। उन्होंने अपने परिचय पत्र, फोटो, दस्तावेज आदि हेल्प डेस्क पर जमा कराए, जो उनके ही लिए बनाई गई है। वे यह जानकारी ऑनलाइन भी पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन वैरिफ़िकेशन के लिए एक बार 8 दिसंबर तक आना ही होगा।

विधानसभा सचिवालय ने 90 विधायकों के शपथ की तैयारी भी शुरू कर दी है। यह सत्र दिसंबर अंत में या जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है। पिछली बार यह 3-4 जनवरी को हुआ था। इस अवधि तक तय टाइम लाइन के अनुसार प्रदेश में नई सरकार का गठन होना जरूरी है। पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ से पहले पक्ष -प्रतिपक्ष के विधायकों में से वरिष्ठतम विधायक को प्रोटेम स्पीकर चुना जाएगा।

दरअसल सरकार के गठन के बाद विधानसभा सचिवालय 90 विधायकों में वरिष्ठतम विधायकों के नाम मुख्यमंत्री को भेजे जाते हैं। वे ही तय करते हैं कि प्रोटेम स्पीकर कौन होगा। इसकी सूचना राजभवन को भेजी जाती है। राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाते हैं। इसी समय सत्र की तिथि तय कर ली जाती है। पहले दिन सदन में प्रोटेम स्पीकर 89 विधायकों को शपथ दिलाएंगे।