कलेक्टर व एसपी भोजराम पटेल ने प्रतिभावान छात्रों व 15 प्राचार्यों का किया सम्मान

कार्यक्रम में सम्मानित अलग-अलग स्कूल के 40 छात्रों ने 10-12 वीं में हासिल किया है बेहतर अंक

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जनता व पुलिस के बीच की दूरियां मिटाने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसपी भोजराम पटेल ने एक नए अभियान खाकी के रंग, युवा मितान के संग कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसी के तहत बालको थाना की ओर से क्षेत्र के हॉटल साईं मंगलम में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर रानू साहू व अध्यक्षता एसपी भोजराम पटेल ने की। कार्यक्रम में 10-12 वीं में बेहतर अंक हासिल करने वाले 40 छात्रों व 15 प्राचार्यों का सम्मान किया।

कलेक्टर साहू ने छात्रों और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को यूपीएससी की तैयारी और कलेक्टर का पद प्राप्त करने तक किए गए संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर असफलता हमें कुछ न कुछ सिखाती है, हमें असफलता के पीछे के कारणों का विश्लेषण करना चाहिए और जब तक सफलता प्राप्त न हो तब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की भूख और ज्वाला जलते रहना चाहिए। एसपी भोज राम पटेल ने कहा कि शासकीय स्कूल में पढ़ाई करते समय कभी सोचा नहीं था कि आईपीएस बनेंगे, उनका जन्म साधारण किसान परिवार में हुआ है और गरीबी व संसाधनों की कमी से जूझते हुए शिक्षक बने और इस पद से त्यागपत्र देकर यूपीएससी की तैयारी की, उस समय भविष्य तय नही था।

अनिश्चितता का माहौल था, किन्तु लक्ष्य तय कर चुके थे, लक्ष्य प्राप्त करने तक अनवरत संघर्ष के परिणामस्वरूप इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस मौके पर कोरबा सीएसपी योगेश साहू, दर्री सीएसपी लितेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण परिहार, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन, रामपुर चौकी प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, सीएसईबी प्रभारी एसआई नवल साव, हरदीबाजार प्रभारी मयंक मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।