कलेक्टर डोमन सिंह अपने जन्म दिन पर पहुँचे बहुविकलांग बच्चों के बीच, बच्चों से स्नेह भरी बातचीत की

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। कलेक्टर डोमन सिंह आज रविवार को अपने जन्म दिन पर महासमुंद के खैरा स्थित बहुविकलांग विशेष विद्यालय (केंद्र) पहुँचें। उन्होंने अपने जन्मदिन पर कुछ समय संस्था में बच्चों के बीच गुज़ारा। उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी। श्रीमती सिंह ने साथ लाए गर्म कपड़े,जैकेट बच्चों को स्वयं अपने हाथों से पहनायें। इस मौक़े पर बहुविकलांग विशेष विद्यालय के स्टाफ़ मौजद था। कलेक्टर श्री सिंह और उनकी धर्म पत्नी ने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिचवाई। बहु विकलांग विशेष विद्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बच्चों से स्नेह भरी बातचीत की। उन्होंने बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं, सुरक्षा, पढ़ाई-खिलाई तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने ने फिजियोथैरेपी एवं अन्य माध्यम से बच्चों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों की जरूरी आवश्यकताओ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए दिए ।

Exit mobile version