कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने 64 पटवारियों का किया तबादला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रशासनिक कसावट के लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जिले में लम्बे समय से एक ही जगह पर पदस्थ 64 पटवारियों का तबादला कर दिया है. पटवारियों का यह जिला स्तरीय तबादला आदेश कलेक्टोरेट से जारी हुआ है.

बता दें कि, कलेक्टर डॉ भुरे ने बड़ी संख्या में लम्बे समय से लम्बित पड़े राजस्व प्रकरणों के कारण आमजनों को हो रही परेशानी के निराकरण के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को पहले ही त्वरित कारवाई कर प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने का अभियान चला रखा है. इस अभियान से पिछले तीन महीने में तेजी से लम्बित राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया है. एक समय लम्बित प्रकरणों की संख्या लगभग 16 हजार तक पहुंच गई थी.

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में लगभग 11 हज़ार प्रकरण ही लम्बित बचे हैं. इसके साथ ही अवैध प्लाटिंग पर भी लगातार करवाई की जा रही है. जमीन की अवैध तरीके से खरीदी बिक्री और अवैध प्लॉटिंग को रोकने एक हजार से ज़्यादा खसरों को ब्लॉक किया गया है. साथ ही उनकी खरीदी बिक्री और रजिस्ट्री पर भी रोक लगा दी गई है. अब बड़ी संख्या में पटवारियों के तबादलों से राजस्व संबंधी कामों में और तेजी आएगी.

पटवारी-पद-स्थापना