शुरुआती रुझानों में बंगाल में तृणमूल-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, नंदीग्राम से ममता बनर्जी पीछे; केरल में लेफ्ट और असम में भाजपा आगे

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद आखिरकार आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझान आने लगे हैं। बंगाल में तृणमूल-भाजपा में कांटे का मुकाबला है। यहां की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। उधर, केरल में सत्ताधारी लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं, असम में भी सत्ताधारी भाजपा आगे चल रही है।

5 राज्यों में सबसे ज्यादा नजरें बंगाल पर ही टिकी हैं, क्योंकि इस बार ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को लेफ्ट और कांग्रेस से नहीं, बल्कि भाजपा से सीधी टक्कर मिली। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भी यही अनुमान जताया गया है कि भाजपा इस बार ममता को बराबरी पर रोक सकती है।

  • पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में पहले राउंड की काउंटिंग खत्म, भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने 1500 वोटों की बढ़त बनाई, ममता बनर्जी पीछे
  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल 109 और भाजपा 101 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
  • असम में भाजपा+ 29 और कांग्रेस+ 19 सीटों पर आगे
  • बंगाल की आसनसोल सीट से तृणमूल की सयानी घोष आगे, भाजपा की अग्निमित्रा पॉल पीछे
  • तमिलनाडु में भाजपा+ 23 और कांग्रेस+ 31 सीटों पर आगे