रायपुर। मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसी सप्ताह कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी. 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी के नाम पर चर्चा होगी. आधे से अधिक सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम है, कुछ सीटों पर दो नाम का पैनल तैयार है. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी नाम पर मोहर लगाएगी.
रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि टिकट के लिए किसी को भी दिल्ली जाने की आवश्कता नहीं है. कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी को भी दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. हमने लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई है. ब्लॉक कमेटी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी ने दिग्गज नेताओं ने एप्लीकेशन दिए हैं. इस प्रकार सारे ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं के 2900 से अधिक आवेदन आए हैं, उन आवेदनों को निवेदन बनाया गया है.
चौबे ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्य के चुनाव समिति को सौंपा गया है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राज्य में होगी, तो दिल्ली दौड़ लगाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद कोई केंद्रीय कमेटी के पास आवेदन करने कर नहीं सकते हैं. नेताओं से मिलने अगर कुछ विधायक दिल्ली गए होंगे, मुझे नहीं लगता दिल्ली से कोई लाभ होने वाला है. सारे फैसले रायपुर से ही होंगे.
इसके साथ ही रविंद्र चौबे ने प्रदेश में सरकार के पक्ष में चुनावी वातावरण दिखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है, ऐसा दिखाई दे रहा है. वर्तमान में विधायकों का परफॉर्मेंस भी अच्छा है. सर्वे के आधार पर यह निर्णय है. गुण-दोष के आधार पर यह निर्णय हाईकमान को करना है, इस पर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर रविंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की 8 तारीख को राजनांदगांव में विशाल जनसभा होगी. इसी परिपेक्ष्य में कल मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं. यहां कांग्रेस के बड़े नेताओं से, मुख्यमंत्री से, प्रदेश अध्यक्ष से, प्रभारी से मंत्री से चर्चा करेंगे. चुनाव का समय आ गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन में हम सबको मिलेगा.
G20 की बैठक को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी राजधानी और छत्तीसगढ़ पूरी तरह तैयार है. सरकार के स्तर में सारी प्रशासनिक तैयारी होती जा रही हैं. विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आएंगे. हमें लगता है कि छत्तीसगढ़ आने के बाद छत्तीसगढ़ी की संस्कृति उन्हें देखने को मिलेगी. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.
सनातन धर्म को लेकर हो रही चर्चा पर रविंद्र चौबे ने कहा कि जब प्रदेश में महंगाई की चर्चा होती है, जब देश में बेरोजगारी की चर्चा होती है, जब देश में अराजकता की चर्चा होती है, सांप्रदायिक को बढ़ावा देकर के दंगा फैलाने की बातें होती हैं. लोगों का ध्यान भटकने के लिए इस प्रकार की बातें ला दी जाती है.
हमारी भारत भूमि सनातम भारत भूमि है
हमारी भारत भूमि सनातन भारत भूमि है. इस भूमि में मैं समझता हूं कि किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होने की आवश्यकता नहीं है. इंडियन नाम भी वर्षों से चला रहा है. इस देश में भारत कहने में ना किसी को हिचक है, ना किसी को इंडिया के रूप में जानने में हिचक है. बहस का मुद्दा इसलिए बनाया गया क्योंकि देश को रोजमर्रा की जो चर्चा है, वह केंद्र सरकार के ऊपर ना आए. इन चर्चाओं से अलग रखा गया है. मैं समझता हूं कि यह चर्चा अनावश्यक है.
परिवर्तन यात्रा पर भाजपा खुद कन्फ्यूज
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि वो खुद भी अभी कंफ्यूज हैं कि किस तरह से आपस में परिवर्तन किया जाए. नेता प्रतिपक्ष परिवर्तन हो गया, प्रदेश अध्यक्ष का परिवर्तन हो गया. चार-चार बार प्रभारी का परिवर्तन हो गया है. उनकी परिवर्तन यात्रा खुद के परिवर्तन के बारे में उन्हें ज्यादा सोचना चाहिए. छत्तीसगढ़ की जनता इस बात को भली-भांति मान चुकी है, जानती है. भाजपा के 15 साल के बहुमत में उनके साथ धोखा हुआ है, इसलिए उनकी किसी भी यात्रा का कोई फायदा नहीं होने वाला है.