कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म : सभी सीटों में प्रत्याशियों के नाम पर हुई चर्चा, टिकट पर बनी सहमति, जल्द जारी होगी सूची

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों पर चर्चा की गई. स्क्रीनिंग कमेटी में ज्यादातर नामों पर सहमति बन गई है. अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी. उसके बाद लिस्ट जारी होगी.

बैठक को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि 90 सीटों की टिकटों पर विस्तार से चर्चा हुई. एकजुटता के साथ इलेक्शन कमेटी ने काम किया है. ज्यादातर नामों पर आम सहमति बन गई है. सभी नाम अब सीईसी में जाएगी, सीईसी के अप्रूवल के बाद नाम डिक्लेयर कर दिया जाएगा.

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह सचिव चंदन यादव, सह प्रभारी विजय जांगिड़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा और चरणदास महंत उपस्थित थे.