बीहड जंगल के अंदर राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में झमाझम बारिश के बीच कांग्रेसियों ने राजीव की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर निकाली सदभावना रैली

  • देश के नवनिर्माण में अमूल्य योगदान को नहीं भुला जा सकता-भावसिह साहू
  • विशेष पिछडी कमार जनजाति के महिलाओं को साडी भेंट कर सम्मान किया गया

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम। मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दूर बीहड घने जंगलो के अंदर बसे विशेष पिछडी जनजाति आदिवासी बाहूल्य राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में आज शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंह साहू के नेतृत्व में झमाझम बारिश के बीच कांग्रेसियों ने पहुचकर जंहा एक ओर राजीव गांधी के प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना माल्यार्पण कर गगनभेदी नारे लगाये, वही दूसरी ओर ग्राम कुल्हाडीघाट में कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ सदभावना रैली निकाली सदभावना रैली के पश्चात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जंहा विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के महिलाओं को साडी, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

Chhattisgarh Crimes

राजीव गांधी जयंती के अवसर पर कुल्हाडीघाट में जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबद द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अमूल्य योगदान है,श्री साहू ने आगे कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आदिवासी कमार जनजाति के लोगो से बेहद लगाव था और वे हमेशा इनके विकास और उत्थान के बारे मे सोचते थे, राजीव जी मात्र 40 वर्ष की उम्र मे देश के प्रधानमंत्री बने थे देश मे कम्प्यूटर शिक्षा की शुरूआत मे महत्वपूर्ण भूमिका उन्होने निभाई थी, प्रधानमंत्री के रूप मे भारतीय प्रशासक के आधुनिकीकरण मे बहुमुल्य योगदान दिया 21 वीं सदी मे सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए उन्होने इस क्षेत्र मे भारत की क्षमता विकसित करने के लिये सक्रिय रूप से कार्य किया श्री साहू ने कहा पूरे कुल्हाडीघाट क्षेत्र के लोगो की मांग है कि 15 वर्षो बाद प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार आई है और यहां के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निमंत्रण दिया है जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से फिर मुख्यमंत्री को कुल्हाडीघाट आने आंमंत्रित करेंगे।

कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने कहा कि राजीव गांधी के द्वारा कमार जनजातियो एंव आदिवासियों के लिए किये गये कार्यो को कभी नही भुला जा सकता, राजीव गांधी 14 जुलाई 1985 को कुल्हाडीघाट आये थे और हम आदिवासी कमार जनजातियों के समस्या को नजदीक से देखकर हमारे विकास के लिए अनेक योजना संचालित किया है।

आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदूराम नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी और सभी वर्गो के कल्याण और विकास के बारे में सोचती है, उन्होने कहा कि राजीव गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली राजीव जी के जन्मदिन को पूरे देश में सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने राजीव गांधी जयंती के अवसर पर कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था, संचार क्रांति एंव युवाआें को मतदान का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण योगदान राजीव जी का देन है। राजीव गांधी ने 21 वी संदी भारत की नीव रखी, आज छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार राजीव गांधी के बताये रास्तों पर चलकर सभी वर्गो के हित के लिए कार्य कर रही है। और पूरे प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के सरपंच धनमोतिन सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नजीब बेग,ग्राम पंचायत जाडापदर के सरपंच हरचन्द्र ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शाहिद मेमन, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री रामसिंह नागेश, नेयाल नेताम, दामोदर सिंह नेताम, गेंदू यादव, गोंविद रेंगे, पूर्व सरंपच गयचन्द्र कोमर्रा, चमेली सोरी, लोकनाथ यादव, शिव कुमार साहू, मांलती सोरी, चन्द्रबती सोरी, राज बाई सोरी, तुलसी नेताम, जयराम नेताम, मेहत्तर मरकाम, फुलसिंह, ग्राम पंचायत के सचिव प्रेमलाल ध्रुव, अमरनाथ मरकाम, दामोदर मरकाम, कंवलसिंह नेताम, नारायण सिंह, नीलु, वासुदेव सोरी, रतिराम नेताम, असमोतिन, प्रेमलाल बघेल, जुमना बाई सोरी, रामबाई नेताम, रूखमणी, फुलबती, बालमोति व बडी संख्या में आसपास ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे, वही दूसरी ओर सुरक्षा के लिहाज से मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम दल बल के साथ मौजूद रहे।

बल्दी बाई के परिजनाें को श्रीफल व साडी भेंट कर किया सम्मान

14 जुलाई 1985 को जब राजीव गाधी कुल्हाडीघाट पहुँचें थे तो अपने हाथो से उन्हे कद मूल खिलाने वाली कमार वृध्द महिला स्वः बल्दी बाई के निवास में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू व कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचकर उनके परिजनाें को श्रीफल, साडी भेंट किया साथ ही उन्हे कहा कि कांग्रेस के आप लोग परिवार हो कांग्रेस के साथ बल्दी बाई का गहरा संबध रहा है, बल्दी बाई ने अपने हाथों से देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंद मूल खिलाई थी, साथ ही कांग्रेस जनों ने कहा कि इस परिवार के कोई भी सदस्य को कोई भी परेशानी हो तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से सम्पर्क करेंगे।