राजीव भवन में आज होगी कांग्रेस की वृहद चुनाव अभियान समिति की बैठक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में जोर पकड़ चुके चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस की वृहद चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक आज शाम 4 बजे बुलाई गई है। जो पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इस समिति में 70 सदस्य शामिल हैं। और संयोजक डॉ.चरण दास महंत हैं। बैठक में समिति अपने चार स्टार प्रचारकों सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे सी अधिकाधिक सभाएं कराने का कार्यक्रम तय करेगी। क्योंकि इनकी जनता के बीच बड़ी अपील है।इनके अलावा संगठन के पास वैसे नेताओं को लेकर टोटा है। हिमाचल, कर्नाटक के सीएम, सचिन पायलट, शशि थरूर भी बुलाए जाएंगे। सोनिया गांधी स्वास्थ्यगत कारणों से अधिक सभाएं नहीं ले पाएंगी। आचार संहिता लगने के बाद कम से कम दो से तीन सभाएं करने का आग्रह किया जाएगी। कुछ वर्चुअल भी कर सकतीं है।