कोरोना: आज मिले 1423 नये मरीज, 15 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 3000 के पार हो गया है। प्रदेश में आज भी 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 2.48 लाख के पार पहुंच गया है। आज प्रदेश में कुल 1423 नये केस मिले हैं। वहीं 1382 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के अब एक्टिव केस 19589 रह गये हैं।

जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो आज राजधानी रायपुर में कोरोना के कम मरीज मिले हैंस बावजूद आज प्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर से आये हैं। रायपुर में आज 135 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 128, राजनांदगांव 99, बालोद में 85, बेमेतरा 41, कबीरधाम में 21, धमतरी में 52, बलौदाबाजार में 42, महासमुंद में 61, गरियाबंद में 16, बिलासपुर में 92, रायगढ़ में 102, कोरबा में 104, जांजगीर में 113, मुंगेली में 16, जीपीएम में 9, सरगुजा में 42, कोरिया में 27, सूरजपुर में 37, बलरामपुर में 14, जशपुर में 21, बस्तर में 21, कोंडागांव 37, दंतेवाड़ा 9, सुकमा 6, कांकेर में 72, नारायणपुर 6, बीजापुर में 10 मरीज मिले हैं।

मौत के आंकड़ों की बात करें तो कोरबा, कोंडागांव और जांजगीर में 2-2 मौत हुई है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, बलौदबाजार, गरियाबंद, रायगढ़ में 1-1 मौत हुई है।