कोरोना स्थगन प्रस्ताव पर विधायक बृजमोहन ने कहा- जनता परेशान, सरकार उत्सव में व्यस्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोना को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई। कोरोना संक्रमण स्थगन प्रस्ताव पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज जनता कोरोना से परेशान, सरकार उत्सव में व्यस्त है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के लिए सरकार दोषी है।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों के लिए कलेक्टर भीख मांग रहे हैं। किसी से कूलर,पंखा और किसी से बेड मांग रहे हैं।

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कलेक्टर जन सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। उनके लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पीएम अगर जन सहयोग ले रहे हैं तो क्या वह भी ऐसा कर रहे हैं?