चचेरे भाई ने पारिवारिक कलह में की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  राजधानी रायपुर में बुधवार शाम हत्या का एक मामला सामने आया है। जिसमें चचेरे भाई ने पारिवारिक कलह की वजह से अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने भाई को जान से मारने के बाद उसकी लाश को खारुन नदी में फेंक दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

धमतरी का रहने वाला मृतक ओमकेश्वर साहू 25 अगस्त को काम के सिलसिले में रायपुर आया था। वो गुढ़ियारी इलाकें में अपने बड़े पापा नंदकुमार साहू के साथ किराए के मकान में रह रहा था। नंदकुमार अपने खुद के परिवार और सगे बेटे से ज्यादा महत्व अपने भतीजे को देता था। इसी वजह से उसका परिवार भी उससे अलग रह रहा था।

बेटे को इस बात से चिढ़ थी, जो हत्या की वजह बनी

अपने पिता की इस हरकत से सगा बेटा अंकित साहू नाराज रहता था। उसे पिता का ये भेदभाव पसंद नहीं आता था। इसी वजह से वो ओमकेश्वर से चिढ़ता रहता था। जिसके चलते वो उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाना चाहता था और मौके की तलाश में था।

नदी किनारे शराब पिलाने के बहाने लेकर गया,फिर हत्या कर दी

13 सितंबर की रात साढ़े 10 बजे के करीब अंकित ने अपने भाई ओमकेश्वर को फोन किया। उसने शराब पिलाने का उसे ऑफर दिया। फिर दोनों भाई खारुन नदी के किनारे सुनसान इलाकें में शराब पीने बैठ गए। उसने ओमकेश्वर को खूब शराब पिलायी। फिर नशे की हालत में उसका गला घोंट दिया। वो यहीं पर नहीं रुका उसने पास ही पड़े पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया। जिससे उसकी पहचान न हो सके। फिर उसने लाश को नदी में फेंक दिया।

अंतिम कॉल से आरोपी फंस गया

इस घटना के दो दिन बाद नंदकुमार ने अपने भतीजे की गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर चौकी में दर्ज करवायी। पुलिस ने जब मोबाईल के कॉल डिटेल को खंगाला तो मृतक को अंतिम कॉल आरोपी ने ही किया था। जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। तो उसने हत्या की बात कुबूल ली और फिर पूरा सच उगल दिया।