चचेरे भाई ने बड़े भाई को डंडे से मारकर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।

मैनपुर। मामूली विवाद में छोटे भाई द्वारा अपने बडे़ भाई के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिये जाने की सनसनी खेज मामला मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के शोभा थाना अंतर्गत ग्राम गौरगांव का है। बेहद गंभीर घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

आरोपी

आरोपी जयसिंह मंडावी द्वारा अपने बड़े भाई धरमसिंह मंडावी को डंडे से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने मृतक धरमसिंह के शव को टैक्ट्रर के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जंहाँ पोस्टमार्डम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस द्वारा आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302 के तहत कार्यवाही कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही किया गया है।

शोभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धरमसिंह मंडावी पिता मयाराम मंडावी उम्र 65 वर्ष गौरगांव निवासी एंव उसके चचेरे भाई आरोपी जयसिंह मंडावी पिता फगनुराम मंडावी उम्र 50 वर्ष के बीच आए दिन मामूली सी बात को लेकर विवाद होता था हमेशा मृतक धरमसिंह मंडावी द्वारा आरोपी जयसिंह को यह कहकर परेशान किया जाता था कि तुम्हारा शादी मैं किया हूॅ और शादी का पूरा खर्चा भी किया हूं इस बात को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था, बीते शनिवार रात को फिर एक बार इसी बात को लेकर दोनो भाईयों के बीच विवाद हुआ और गुस्सा में आकर आरोपी जयसिंह मंडावी ने अपने चचेरा बडे़ भाई धरमसिंह मंडावी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना के जानकारी लगते ही शोभा थाना प्रभारी सुमन लाल पोया के नेतृत्व में पुलिस के टीम मौके पर पहुंँचकर शव का पंचनामा कर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को दोपहर तक शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौप दिया गया, वही आरोपी जयसिंह मंडावी को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया

थाना प्रभारी शोभा सुमन लाल पोया ने बताया कि मृतक धरमसिह मंडावी एंव आरोपी जयसिंह मंडावी चचेरे भाई है, दोनो में शादी की बात को लेकर विवाद होता था, बीते शनिवार रात को आरोपी जयसिंह ने गुस्से में आकर अपने बडे़ भाई धरमसिंह के सिर पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई थाना प्रभारी ने बताया पुलिस द्वारा अपराध पंजीबध्द कर आरोपी जयसिंह मंडावी को जेल भेजने की कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version