रायपुर। कचना के पिरदा इलाके में आज सुबह करीबन 7 बजे करंट लगने से गाय की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि पिरदा में एक साल के भीतर गाय की मौत का यह पांचवा मामला है. रहवासियों का कहना है कि घरों को बेतरतीब तरीके से बिजली कनेक्शन दिया गया है, जिसकी वजह से सड़कों पर बिजली की तारों का जाल बिछा हुआ है. खतरे से अंजान मूक-मासूम चौपाए तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. रहवासियों का आरोप है कि किसी दिन किसी इंसान की जान जाएगी, तब शायद जाकर बिजली विभाग के अधिकारियों की आंख खुलेगी.
गाय के मालिक मिथिलेश यादव ने बताया कि सड़कों पर फैले बिजली की तार की वजह से उनकी पांचवीं गाय की अकाल मौत हुई है. स्थानीय निवासी हरिनाथ सेठ बताते है कि यहां 150 घरों में बिजली कनेक्शन दिया गया है. 3 माह के लिए बिजली विभाग ने अस्थाई कनेक्शन दिया था, और आज चार साल होने को आए हैं, अस्थाई को स्थाई नहीं किया गया है.
स्थानीय निवासी सुदामा साहू बताते हैं कि कुछ महीने पहले सभी 150 घर के लोग मिलकर 17 लाख का डिमांड नोटिस भी भरा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं स्थानीय निवासी रूपनाथ कहते हैं कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है, हम लिखित शिकायत कर चुके हैं.