CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी नेता डॉ. नंदकुमार साय ने इस विधानसभा सीट के लिए पेश की दावेदारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया आवेदन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में इसकी तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। एक और भाजपा पूरी तैयारियां कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है। विधानसभा सीटों में अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर अब प्रत्याशी आवेदन जमा कर रहे हैं। ऐसे में CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ नंदकुमार साय ने भी आज अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

नंदकुमार साय ने कांग्रेस सीट लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। डॉ. नंद कुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है। डॉ. नंदकुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही वे किस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे ये बात चर्चा में बनी हुई थी।

अब ये बात साफ़ हो गई है। नंदकुमार साय लैलूंगा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बहुत बड़े नेता हैं। जिससे उनकी यहां अच्छी पकड़ है। उन्हें लैलूंगा क्षेत्र से टिकिट मिलती है या नहीं ये लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा।