लॉज में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट भी मिला, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक निजी लॉज के कमरे में युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से लॉज में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, महासमुंद सिटी कोतवाली के रायपुर रोड स्थित हिमांशी लाॅज के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला है.

बताया जा रहा है मृतक रितेश जैन उम्र 39 वर्ष खल्लारी विधानसभा के ग्राम मामाभांचा का रहने वाला था. मृतक ने अपने पिता तिरलोकचंद को सुसाइड नोट लिखा था.फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.