वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल के निधन की खबर से मीडिया जगत में शौक की लहर

Chhattisgarh Crimes

सराईपाली। सराईपाली क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल (64) का आज सुबह निधन हो गया, उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4.30 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जायेगा। वें आकाश और सौरभ गोयल के पिताजी थे।

परिजनों ने बताया रविवार शाम तक वे बिल्कुल स्वस्थ थे देर रात अचानक हार्ट अटेक आने से तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उनका निधन हो गया। बतादें वे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े रहे। उन्होनें प्रादेशिक अखवार के साथ कई विभिन्न राष्ट्रीय अखवारों में अपनी सेवा दी। उनकी लेखनीय काफी लोेकप्रिय रहा। प्रत्येक मामलों में बेबाकी के साथ लिखते थे। उनकी निधन से मीडिया जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है।