खेत में मिली व्यक्ति की सड़ी-गली लाश

Chhattisgarh Crimes

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के जमगहन मुख्यमार्ग से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में शनिवार को एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश पर कीड़े भी लगे हुए थे। लाश की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की बात कही है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह खेत में काम करने गए लोगों ने वहां सड़ी-गली लाश पड़ी देखी। खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भटगांव थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का जायजा लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर सका। लाश के दाहिने हाथ में अंग्रेजी अक्षर से BADAL. R लिखा हुआ है।

पुलिस आसपास के गांव में भी मृतक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। शव की तस्वीर विभिन्न थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दी गई है। मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया गया है। साथ ही गुमशुदा लोगों की लिस्ट भी निकाली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर लाश यहां फेंक दी गई है।

भटगांव थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई थी। ग्राम के पंचों से भी पूछताछ की गई, लेकिन मृत व्यक्ति कौन है, इस बात का पता नहीं चल पाया है। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलाईगढ़ भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की असल वजहों का पता चलेगा।

सारंगढ़ जिले में नहीं है डॉग स्क्वॉड

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद भी अभी तक डॉग स्क्वॉड की टीम नहीं है। बड़ी घटना होने पर पुलिस को आसपास के जिलों से डॉग स्क्वॉड बुलानी पड़ती है। टीम को आने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है, जिससे पुलिस को केस सुलझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जमगहन में मिली अज्ञात लाश के मामले में भी पुलिस को 5 घंटे तक डॉग स्क्वॉड का इंतजार करना पड़ा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।