यूपी के डिप्टी CM बोले- कांग्रेस का चरित्र ट्रिपल ‘सी’ : BJP की परिवर्तन यात्रा में पहुंचे, कहा- 70 करोड़ दिए, उसमें भी आधा खा गए

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां भ्रष्टाचारियों के यहां छापे पड़े तो सरकार में बैठे लोग बिलबिला रहे हैं। छापे की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए ऐसे कर्म करो। छत्तीसगढ़ में कोल स्कैम हो रहा है। गोबर खरीदी में घोटाला हो रहा है। कांग्रेसियों की कमेटी बनाकर गोबर खरीदी में घोटाला किया जा रहा है। कांग्रेस का चरित्र ट्रिपल ‘सी’ कमीशन, करप्शन, क्राइम वाला रहा है।

बलरामपुर के राजपुर में यात्रा के दौरान हो रही जनसभा में डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा कि, जब यूपी में अपराध खत्म हो सकता है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? छत्तीसगढ़ के कोयला खदान से एक-एक दिन में 40-40 करोड़ कमीशन लेंगे। कैंपा घोटाला कितना बड़ा घोटाला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों की कमेटी बनाकर उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। विज्ञापन यूपी में छपता है और छत्तीसगढ़ के लोगों का गोबर नहीं खरीदा जा रहा है। यह सीधे तौर पर बड़ा घोटाला है।

केशव की सभा की 5 बड़ी बातें

  • हम भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। ये अपराध व गरीबों का शोषण है।
  • उत्तर प्रदेश में घोटाले बंद हो गए हैं। पहले कांग्रेस के शासनकाल में यूपी में भी यही होता था।
  • यूपी सरकार के 70 करोड़ में भी घोटाला, लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराएंगे।
  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए जनता का साथ चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ में अपराधियों को कांग्रेस का समर्थन है। गुंडागर्दी करो। जमीन, मकान पर कब्जा करो।

कांग्रेस सरकार धोखेबाज

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जो गुंडे-अपराधी खुला घूम रहे थे, वे अपनी जमानत रद्द कराकर जेल में चले गए हैं। छत्तीसगढ़ में जो भी काम अवैध ढंग से चल रहा है, वह बंद हो सकता है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी होगी। 2018 में झूठे वादे कर कांग्रेस की सरकार आ गई। कांग्रेस की भूपेश सरकार धोखेबाज है। इस सरकार को उखाड़ फेंके।

यूपी सरकार के पैसे खा गई छत्तीसगढ़ सरकार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अमवार डैम के भू-विस्थापितों को मुआवजा एवं क्षेत्रीय विकास के लिए 70 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सरकार को दिया गया था। इसमें 9 करोड़ रुपए मुआवजे और 61 करोड़ रुपए क्षेत्र के विकास, अस्पताल, सड़क, स्कूल बनाने के लिए भेजा था। मुझे पता चला है कि उसमें भी आधा पैसा खा गए हैं। मौर्य ने कहा कि आपको भरोसा दिलाता हूं कि इसकी जांच कराउंगा।