छेड़छाड़ के मामले में देव होण्डा का एक कर्मचारी गिरफ्तार

फोन पे के लिए दिए नम्बर पर फोन कर आरोपी ने किया पीड़िता को प्रताड़ित

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। छेड़छाड़ के मामले में देव होण्डा गरियाबंद के एक कर्मचारी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन पे के लिए दिए नम्बर पर फोन कर पीड़िता को प्रताड़ित करता था और जब पीड़िता ने आरोपी का नम्बर ब्लाक कर दिया तो आरोपी ने रास्ता रोककर पीड़िता से अश्लील हरकत किया।

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद का है जहां एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह 11 जून को अपनी स्कूटी बनवाने गरियाबंद स्थित देव होंडा गयी थी जहां स्कुटी रिपेयरिंग का पैसा फोन पे से किया था , इसी नंबर पर आरोपी द्वारा पीड़िता को फोन कर अश्लील बातें करने लगे तथा पीड़िता द्वारा आरोपी के नम्बर को ब्लाक कर दिया जिस पर आरोपी द्वारा 13 जून को पीड़िता का रास्ता रोककर हाथ बाँह पकड़ कर अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करने पर प्रार्थिया ने सिटी कोतवाली गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज करने पर आरोपी के खिलाफ़ धारा 354, 341, 294, 509 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। साथ ही पीड़िता द्वारा जाति प्रमाण पत्र पेश करने पर धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(1) (ब)(ii) Sc/St Act जोड़ी गयी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी उपेंद्र सिन्हा (30)को गरियाबंद के देव होंडा शोरूम से हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा सीने में दर्द होना बताये जाने पर आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल गरियाबंद भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर स्थिति सामान्य होना बताया गया फिर भी आरोपी द्वारा बार बार सीने में दर्द होने की शिकायत करने पर बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा रिफर किया गया। मेकाहारा के डॉक्टरों द्वारा आरोपी के स्वास्थ्य जांच कर आरोपी उपेंद्र सिन्हा का स्वास्थ्य सामान्य होने के बाद आज 14जून को मेकाहारा से डिस्चार्ज किया गया। जो आरोपी द्वारा पुनः गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रपंच रच कर स्वतः ही बिना चिकित्सक के परामर्श के रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हो गया जहां पुनः आरोपी का शारिरिक जांच किया गया जिसके जांच रिपोर्ट में भी आरोपी पूरी तरह से स्वस्थ होना डॉक्टरों द्वारा बताया गया तथा 18 जून को आरोपी का छुट्टी कर दिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक गौतम चंद गावड़े एवं स्टाफ के द्वारा छेड़छाड़ के आरोपी उपेन्द्र सिन्हा उर्फ गब्बू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।