स्कूल कब खुलेंगे कह पाना मुश्किल : स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना काल में 700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों के बंद होने को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने हल्केपन में लेते हुए कहा कि छात्रों के पास सरकारी स्कूलों के विकल्प खुले हैं. वहीं उन्होंने स्कूलों के खुलने के संबंध में कुछ कह पाने में अपनी असर्थतता जताई.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने स्कूल खोले जाने के सवाल पर कहा कि कई राज्य इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सबको वैक्सीन लग जाए तब स्कूल खोलें. फिलहाल, स्कूल कब खुलेंगे कह पाना मुश्किल है. वहीं उन्होंने रोक लगे होने की वजह से अभी तबादले नहीं किए जाने की बात कही है.

इसके अलावा प्रेमसाय टेकाम ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सीटों की संख्या नहीं बढ़ाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे क्वालिटी प्रभावित होती है. छात्र ज्यादा होने पर उन्होंने स्कूल में लॉटरी के जरिए एडमिशन देने का फैसला लेने की बात कही.

बता दें कि निजी स्कूल संचालक काफी दिनों से स्कूलों को खोले जाने की गुहार सरकार से लगा रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस उत्तर नहीं मिलने पर अब निजी स्कूल संचालक मुख्यमंत्री के नाम से प्रत्येक जिले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे हैं. स्कूल संचालक उम्मीद लगाए हुए थे कि एक जुलाई से स्कूलों को खोल दिया जाएगा.