वार्षिक निरीक्षण के लिए 7वीं वाहिनी पहुंचे डीआईजी डी. श्रवण, दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (मध्य रेंज) डीआईजी डी. श्रवण (भापुसे) ने शुक्रवार को भिलाई स्थित 7वीं वाहिनी का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान लगाए गए दरबार में परेड बल, अनुसचिवीय बल और 20 वाहिनी छसबल महासंमुद की महिला कंपनी के सदस्य मौजूद रहे. डीआईजी ने सभी की व्यक्तिगत व डयूटी से जुड़ी समस्याओं को सुना, जिसमें कुछ का त्वरित निराकरण किया, वहीं कुछ के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया.

डीआईजी डी. श्रवण के आगमन पर उप सेनानी प्रज्ञा मेश्राम, उप सेनानी रजत शर्मा, बीना खिरवाट, डॉ. मंजुषा उमेड़कर, सहायक सेनानी ममता देवांगन एवं सहायक सेनानी शिव कुमार निषाद ने स्वागत किया. डीआईजी से सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया.

परेड कमाण्डर कंपनी कमाण्डर ( मुख्य समवाय) इंद्रपुरी गोस्वामी व परेड टू-आईसी (पीसी) ओंकार साहू के नेतृत्व में कंपनी मुख्यालय, अन्य कंपनी, डॉग स्क्वॉड, परिवहन शाखा का बल एवं बैंड पार्टी, प्रथम वाहिनी छसबल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. परेड निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों की वेशभूषा, परेड एवं किट का निरीक्षण किया गया, साथ ही परिवहन शाखा के शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर टूल्स परेड का अवलोकन किया.

इसके बाद क्वॉटर गार्ड की ओर से सलामी दी गई, जिसके बाद कार्यालय में समस्त शाखाओं के दस्तावेजों का अवलोकन एवं कैशबुकों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसके साथ नवनिर्मित एमटी शेड, डॉग कैनल का निरीक्षण कर दस्तावेजों को दुरुस्त व तिथि वार रखने तथा कार्यालयीन पत्रों का समय पर निराकरण व कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया.