बिना ब्याज लोन का झांसा देकर लोगों से लिए दस्तावेज एसी, फ्रिज और मोबाइल फाइनेंस करवा कर बेच दिए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टिकरापारा इलाके में रहने वाले दर्जनभर लोगों से 3.50 लाख की ठगी हो गई। यूपी के ठग ने बिना ब्याज के पैसा दिलाने का झांसा दिया। लोगों के दस्तावेज लेकर एसी, फ्रिज, मोबाइल फाइनेंस कराया। उसे दूसरों को बेच दिया। उसके बाद आरोपी फरार हो गया।

जब लोगों के पास फाइनेंस कंपनी से फोन आया तो फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।पुलिस ने बताया कि टिकरापारा इलाके में लता यादव रहती है। उसके घर के पास झरना, रत्नमणि ताण्डी, मायावती कुम्भरे, हेमा यादव, रानी यादव, लीला धीवर, इंदू चौहान, राजू महानंद व अन्य लोग रहते हैं। उनके पास मई में जफर अब्दुल अंसारी आया। उसने झांसा दिया कि वह बिना ब्याज के पैसा दिला देगा। इसके लिए कुछ प्रक्रिया करनी पड़ेगी। उसने दस्तावेज लेने के बाद सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए।

उसने कहा कि बार-बार आने की जरूरत नहीं है। जब पैसा आ जाएगा तो फोन करूंगा। आरोपी ने सभी के दस्तावेज का दुरुपयोग कर फाइनेंस कंपनी से एसी, फ्रिज, मोबाइल खरीदे। फिर उसे मार्केट से कम दाम पर बेच दिया। उसके बाद मकान खाली कर चला गया। जब लोगों पर फाइनेंस कंपनी से फोन आया तो फर्जीवाड़े का पता चला। आरोपी ने एक दर्जन लोगों के नाम से 3 लाख 50 हजार रुपए का सामान फाइनेंस कराया। उसे बिल के साथ बेच दिया है। फाइनेंस कंपनी लोगों को परेशान कर रही है। उनके खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दे रही है।