दुर्ग जिले में सड़क हादसे में रेलवे के सीनियर इंजीनियर की मौत

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में सड़क हादसे में रेलवे के सीनियर इंजीनियर की मौत हो गई। चरोदा के जंजगिरी मोड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चंद्रशेखर मानिक (60) को रौंद दिया। जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, चंद्रशेखर मानिक रेलवे में सीनियर इंजीनियर के पोस्ट पर पदस्थ थे और बीएमवाई चरोदा में रहते थे।। सोमवार दोपहर 3 बजे वो अपनी बाइक से सर्विस लेन से होते हुए घर जा रहे थे, तभी एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया।

चेहरे, सिर और पैर में आई गंभीर चोट

इस हादसे में चंद्रशेखर मानिक को काफी चोटें आईं। उनके चेहरे, सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। यहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उनके शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थ ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कंट्रोल को सूचना दी, जिससे भाग रहे ट्रक व उसके ड्राइवर को रोककर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

घटना में गंभीर रूप से घायल को तुरंत एम्बुलेंस से सुपेला अस्पताल लाया गया। इसमें ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की वर्दी में खून लग गया, लेकिन वो तब अस्पताल से नहीं गया, जबतक परिजन नहीं आ गए और शव को मरचुरी में नहीं रख दिया गया।

Exit mobile version