बच्चों से भरी ई-रिक्शा पलटी, 9 बच्चे घायल, गृहमंत्री बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्कूली छात्रों से भरी ई-रिक्शा पलट गई। घटना में 9 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद गृह मंत्री बच्चो से मिलने अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों के बेहतर उपचार के निर्देश डॉक्टरों को दिए हैं। घटना अंडा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह मोहंदीपार निकुम के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर एक ई रिक्शा निकला था। इस दौरान अंडा के तिरगा गांव में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में 9 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। सभी बच्चों का उपचार जारी है।

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। सभी बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।