जयपुर में भूकंप; 16 मिनट में 3 झटके, सुबह 4 बजे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से आए बाहर

Chhattisgarh Crimes

जयपुर। राजस्थान में आज तड़के भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया। भूकंप के झटके का केंद्र राजधानी जयपुर था, जहां तड़के 4 बजकर 9 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 4 बजकर 25 मिनट तक दो और झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र जयपुर से करीब 4 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इस सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल गया जैसे मानो कोई तेज तूफान आया हो।

कुछ ही मिनट में आए लगातार तीन झटके

जयपुर में भूकंप के झटके महसूस होते ही गहरी नींद में सोए लोगों की नींद टूट गई। घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग तो हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। सीसीटीवी कैमरों में दर्ज तस्वीरों में आप भूकंप के तेज झटकों का अंदाजा लगा सकते हैं। जयपुर में भूकंप का पहला झटका सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इसके बाद दूसरा झटका 4 बजकर 22 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता थोड़ी हल्की यानी रिक्टर स्केल पर 3.1 रही। इसके बाद लगातार तीसरी बार भी जयपुर में भूकंप के झटके आए। ये तीसरा झटका सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई।

JAIPUR EARTHQUAKE - India TV Hindi

जयपुर के बाद मणिपुर के उखरुल में भूकंप

वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार जयपुर में भूकंप के कुछ ही देर बाद मणिपुर के उखरुल में भी झटके महसूस किए गए। उखरुल में भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई।