शिल्पा शेट्टी के पति पर ED का एक्शन, ED ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Chhattisgarh Crimes

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम अक्सर मीडिया खबरों में बना रहता है। दोनों को इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में शुमार किया जाता है। हालांकि, दोनों का नाम विवादों के कारण भी चर्चा में रहता है। पोर्नोग्राफी मामले के बाद एक बार फिर शिल्पा-राज पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कारोबारी राज की लगभग 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

ED ने जब्त की राज की संपत्ति

ED ने शिल्पा के पति राज पर कार्रवाई एक बिटकॉइन संबंधी स्कैम के चलते की है और गुरुवार को उनकी लगभग 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इसमें उनका जुहू स्थित आवासीय फ्लैट भी शामिल है। मुंबई जोनल कार्यालय ने अनंतिम रूप से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा (राज) से संबंधित अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया है।

ED की ओर से यह एक्शन 6,600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मामले में लिया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कार्रवाई राज के खिलाफ कई FIR होने के बाद की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग की यह जांच महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस में वेरिएबल टेक पीटीई लिमिटेड नामक कंपनी के स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई एजेंटों के खिलाफ हुई FIR के बाद शुरू की गई।

क्या है वजह?

दर्ज हुई FIR में यह आरोप लगाया गया था कि इन्होंने जनता से बिटकॉइन के रूप में भारी मात्रा में धनराशि इकट्ठा की थी। इन लोगों ने यह धनराशि बिटकॉइन के रूप में हर महीने 10 प्रतिशत वापसी करने का वादा किया था, जो झूठा निकला। ED की जांच में पता चला है कि राज को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे।

ED ने बयान ने लगाया धोखधड़ी का आरोप

ED द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि उक्त बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी की भावना से जमा किए गए थे। अमित और राज के बीच सौदा सफल नहीं हुआ, इसलिए शिल्पा के पति के पास अभी भी 285 बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत वर्तमान में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इससे पहले इस मामले के संबंध में कई तलाशी अभियान चलाए गए थे, जिसके बात 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

अश्लील फिल्मों के निर्माण का भी लगा आरोप

राज पर इससे पहले भी 2021 में अश्लील फिल्मों के निर्माण में कथित तौर पर संलिप्त होने का आरोप लगा था। उन्हें मोबाइल ऐप पर अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। करीब 2 महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने CBI से बेगुनाही की अपील की थी। राज 3 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं और इस पर फिल्म ‘UT 69’ भी चुके हैं।