बीजेपी की बी टीम है ईडी : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। भानुप्रतापुर उप चुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को भाजपा की बी टीम बताया. कहा – जहां जहां चुनाव होते है ईडी की टीम अपना ठिकाना बना लेती है. छत्तीसगढ़ में तो परमानेंट रहने लगे हैं. किराये में मकान भी ले रखा है. भानूप्रतापपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा कितना भी कुछ कर ले चुनाव नहीं जीत सकेगी। आदिवासी, किसान और युवा कोई भी भाजपा के साथ नहीं है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि भाजपा बुरी तरह से उपचुनाव हार रही है। इसलिए फेस सेविंग के लिए कुछ भी बयान दे रही है।

राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, भाजपा की सोच शुरू से महिला विरोधी रही है। इसलिए RSS में कभी महिलाओं की शाखा नहीं लगती, ना ही कोई महिला सरसंघचालक या सरकार्यवाह बनती है। आदिवासी आरक्षण बिल पर बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उम्मीद है राज्यपाल बहुत जल्द आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करेंगी। बिल बेहद अहम था, इसलिए मंत्री ने हाथोंहाथ राजयपाल को बिल सौंप दिया था।