राजधानी में ईडी का छापा अपडेट; डॉक्टर परिवार के एक सदस्य को अपने साथ ले गई ईडी, जांच के बाद खुल सकता है ये राज….

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर बड़ा अपडेट है। ईडी की टीम ने देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता नर्सिंग होम के संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर दबिश दी। सोमवार शाम तक जांच चलती रही। जांच पूरी होने के बाद ईडी के अफसर तीन सूटकेस और डॉ. दल्ला के घर के एक सदस्य को अपने साथ लेकर गए हैं, जिन्हें रात तक छोड़ा नहीं गया है।

चर्चा है कि ईडी को जांच के दौरान बड़ा कैश, जेवर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिला है। इसलिए उनके घर के सदस्य को पूछताछ के लिए दफ्तर ले गए। हालांकि ईडी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार सट्टेबाजी में मनी लांड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ईडी को डॉक्टर परिवार के किसी सदस्य का लिंक मिला है। बताते हैं कि उस सदस्य का संबंध एक आला पुलिस अफसर से है। उसी के बाद रात में छापा मारा गया।

सट्टे में मनीलांड्रिंग और हवाला में ईडी कुछ पुलिस अफसरों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है। एएसआई चंद्रभूषण वर्मा समेत कुछ पुलिसवालों से ही पूछताछ के आधार पर यह पड़ताल की जा रही है।