ईडी ने छत्तीसगढ़ में अब तक 6.5 करोड़ कैश जब्त किया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के तीसरे दिन ईडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर बताया कि रायपुर में मारे गए छापे में साढ़े छह करोड़ नगदी बरामद किया गया है।

इसके अलावा काफी मात्रा में गोल्ड भी मिले हैं। इसके बाद एक आईएएस अधिकारी समेत तीन लोगों को कल रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें पीएमएलए के तहत आठ दिन का रिमांड मिला है। ट्वीट में आईएएस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है। जाहिर है, आईएएस समीर विश्नोई और दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार कल कोर्ट में पेश किया गया था।