
पूरन मेश्राम/मैनपुर। रिसगांँव परिक्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 300 पश्चिम मुहुकोट में लगाए गए ट्रैप कैमरा को हाथी ने तोड़ दिया है। ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल हाथियों के लिए सुरक्षित सा हो गया है।
जनहानि के साथ-साथ धन हानि हाथियों के द्वारा होता रहा है। लेकिन वर्तमान में हाथी मित्र दल के सजकता के कारण बहुत हद तक इसमें रोक लगी है।