कुकरार के जंगल में बाघ के हमले से हाथी के शावक की मौत

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट अंतर्गत ग्राम कुकरार के जंगल में आज शनिवार को बाघ द्वारा अचानक किये गये हमले से एक चार माह के हाथी शावक की मौत हो गई है। जहां शावक के मृत हो जाने की जानकारी लगते ही उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व आयुष जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदर्शन नेताम सहित वन अफसर कुकरार के जंगल पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के बाद शव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।

Chhattisgarh Crimes

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शुक्रवार को 15 से 20 की संख्या मे हाथियों का दल जिसमें 3 से 4 हाथी शावक कुकरार के जंगल कक्ष क्रमांक 86 व 87 में रात्रि विश्राम कर रहे थे तभी पहाड़ी क्षेत्र से एक बाघ ने हाथियों के झुंड पर हमला कर दिया बाघ के अचानक हमले के बाद हाथियों का झुंड को तितर बितर हो गया और नन्हे शावक के झुंड से अलग होते ही बाघ ने शावक पर पीछे हमला कर बूरी तरीके से घायल कर दिया जिसकी आज शनिवार को मौत हो गई है। बाघ द्वारा अचानक हमले से नन्हे हाथी के शावक के पीछे कुल्हे में नाखून व चोटों के निशान है वहीं हाथी वाले ईलाके मे वन विभाग ने बाघ के पद चिन्ह भी पाया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व आयुष जैन वन विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे जहां वन विभाग की टीम को बाघ के पद चिन्ह मिले है और मृत हाथी शावक के शरीर पर नाखून के काटे निशान भी पाया गया है। उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व आयुष जैन ने बताया कि टैÑकर टीम से जानकारी मिला है कि हाथी के शावक पर बाघ ने हमला कर दिया जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया जहां टीम ने बाघ के पंजो के निशान भी पाये गये है मृत हाथी के शावक का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्डम की तैयारी किया जा रहा है।

सूचना मिलने पर, बीट गार्ड और इलाके के डिप्टी रेंजर कुकरार गांव के बस्ती इलाके में 4-6 महीने के एक हाथी के जख्मी शावक को खोजने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे करीब से जांच करने पर पाया गया कि हाथी के शावक के दोनों अंगों में कई काटने के निशान थे और आस-पास के क्षेत्र की जांच करने पर बाघ के पदचिन्ह और स्कैट पाए गए। साथ ही हाथी के बछड़े के खून के धब्बे उसके होफमार्क और कुछ चिन्हों से प्रभावित हुए हाथी और बाघ के बीच द्वन्द की जानकारी मिली है। देर शाम पशु चिकित्सकों की टीम ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक और उदंती के सहायक निदेशक की उपस्थिति में मृत हाथी शावक का पोस्टमार्डम करपूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।