जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. यह मुठभेड़ ओर्छा थान क्षेत्र में हुआ है. इस घटना की पुष्टि ASP नारायणपुर निखिल राखेचा ने की है.

Chhattisgarh Crimes

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के ओर्छा थाना क्षेत्रान्तर्गत भटबेड़ा के जंगलों में सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ. सुरक्षा बलों की माओवादियों की प्लाटून नंबर 16 इनचार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमिटी का ओर्छा LOS कमांडर दीपक, ओर्छा LGS कमांडर रामलाल एसीएम और अन्य की उपस्थिति की सूचना मिली, जिसपर ये कार्रवाई की गई है. मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मारा गिरया. जवानों ने नक्सली के शव के साथ एक 315 Bore Rifle बरामद किया है. मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार से हताहत नहीं हुआ है और सभी सुरक्षित हैं. मौके पर सर्चिंग DRG और Bastar Fighter की कार्रवाई जारी है.