ग्राम पंचायत के द्वारा गौठान के लिए आरक्षित चारागाह जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत अड़गड़ी में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत जूना अड़गडी मे गौठान निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से वर्मी कंपोस्ट,गोबर खाद,स्व सहायता समूह के आर्थिक स्तर को सुदृढ़ के लिए सब्जी बाड़ी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

लगभग 5 एकड़ जमीन गौठान के समीप मवेशियों के लिए चारागाह हेतु आरक्षित किया गया था। जिसे अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा बेजा कब्जा हटाने को लेकर लिखित एवं मौखिक रूप से समझाइश दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण कारी द्वारा उनके बातो को अनसूना करते हुए नजरअंदाज कर दिया जा रहा था। जिसके कारण गौठान मे चारागाह के लिए समस्या होना स्वाभाविक था।

साल भर पहले ग्राम पंचायत ने अतिक्रमणकारी को कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। उसके बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया जवाबी संवाद नहीं आने पर पुनः स्मरण पत्र दिलाते हुए कब्जा हटाने के लिए ग्राम पंचायत अड़गडी के द्वारा 5 दिन का समय देते हुए अतिक्रमण कारी गौशाला संचालक को नोटिस दिया गया। जिसकी सूचनार्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर, तहसीलदार मैनपुर, सीईओ मैनपुर, थाना प्रभारी शोभा, रेंजर तौरेंगा को देते हुए अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की बात कही गई थी।

जिसके अनुसार आज दोपहर को विभागीय अमले टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए बारिश के सीजन को देखते हुए मकान एवं उससे लगे हुए बाड़ी को फिलहाल छोड़ा गया है। मौके पर तहसीलदार मैनपुर नीलमणि दुबे, थाना प्रभारी शोभा जयसिंह ध्रुवे, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी पुनीत राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम यादव, सरपंच ग्राम पंचायत अड़गडी कृष्ण कुमार नेताम,सचिव अनिला नेताम, रोजगार सहायक तिलक राम मरकाम, हल्का पटवारी वासुदेव करण मौर्य,उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, आरक्षक सुनील नेताम, नकुल डीडी, ग्रामीण मुखिया हलालू राम मरकाम, सरवन कुमार,लखू राम मरकाम,वार्ड पंच रतिराम सोरी, घुरुवा राम,सतन, प्रेम सिंह, घासीराम, राजेन्द्र, सुकलाल, पवन सिंह ,बैसाखू राम,बन्नू राम, राम बाई, रमशीला बाई,बिरझा बाई,उर्मिला,खेल बाई सहित ग्रामीण लोग शामिल रहे