एमपी में पूर्व मंत्री के महिला मित्र की बंगले में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

भोपाल। राजधानी में उस वक्त सनसनी मच गयी, जब पूर्व मंत्री के बंगले पर उनकी महिला मित्र की फांसी पर लटकी लाश मिली। प्रथम दृष्टिया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मंत्री की महिला दोस्त होने की वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री का नाम उमंग सिंघार है, जो कमलनाथ सरकार में वन मंत्री थे। महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में हुई है, जो हरियाणा की रहने वाली है। महिला के पर्स में एक सुसाइड नोट भी मिले है, जिसमें उसने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के नाम पर जिक भी किया है।

पुलिस हालांकि अभी इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है, लेकिन सुसाइड नोट में जिस तरह से बातें कही गयी है, उससे यही मालूम पड़ता है कि महिला पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंघार के साथ लाइफ सेटल करना चाह रही थी। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी.’। इधर पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि वो खुद हैरान है कि उसने आत्महत्या क्यों की, वो उनकी अच्छी दोस्त थी।

25 दिन से मंत्री के बंगले में रह रही थी

पूर्व मंत्री व विधायक उमंग सिंघार का शाहपुरा में बंगला है। पिछले करीब 25 दिन से हरियाणा से आयी सोनिया भारद्वाज उसी बंगले में रह रही थी। महिला का पति संजीव अंबाला में रहता है, जबकि उसका 20 साल का बेटा आर्यन है। वो पहले भी बंगले में आकर रूक चुकी है। रविवार की सुबह जब महिला अंदर गयी तो दरवाजा बंद था, जिसके बाद पूर्व मंत्री को इसकी सूचना दी गयी। दरवाजा तोड़ने पर महिला की ग्रिल में लटकी हुई लाश मिली।

सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री के नाम का जिक्र

महिला के पर्स में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि अब अब सहन नहीं होता है, गुस्से बहुत तेज हैं। किसी बात का स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी.’। इसके अलावा अपने बेटे आर्यन को लेकर महिला ने लिखा कि मैं तुम्हें चाहती हूं, लेकिन तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर सकी आई लव यू. मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. सुसाइड नोट के आधार पर महिला की हेंड राइटिंग मैच करायी जायेगी।

इधर पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि आखिरकार पूर्व मंत्री का महिला के साथ कित तरह का रिश्ता था। वो कब ये यहां आकर क्यों रूकी थी। पूर्व मंत्री के साथ उसका क्या विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि आज शाम तक इस मामले में खुलासा हो सकता है।