आज से मरीजों को मिलने लगेगी, डीआरडीओ की बनाई कोरोना की दवा 2-DG लॉन्च

Chhattisgarh Crimes

नईदिल्ली। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और दवा 17 मई को बाजार में आ गई. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से डेवलप की गई एंटी-कोविड दवा 2-DG (2-deoxy-D-glucose) का पहला बैच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप आज लॉन्च कर दी है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है. हम एक साल से ज़्यादा समय से कोरोना संक्रमण की जंग लड़ रहे हैं. रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कम करने की पूरी क्षमता रखती है. आगे उन्होंने कहा कि आज का दिन सुखद इसलिए भी है क्योंकि आज नए मामलों से एक लाख ज़्यादा रिकवरी हुई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”इस दवा को तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की मुख्य भूमिका है, मैं उन्हें अपने हाथों से सम्मानित करना चाहूंगा. ये दवा आशा और उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है, ये दवा हमारे देश के वैज्ञानिकों की वैज्ञानिक क्षमता की एक मिसाल है.” राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय इस कोविड महामारी के दौरान बहुत प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है. सीमा पर भी हमारी तैयारियां पहले की तरह हैं.