बिहार में एग्जिट पोल से उलट आते दिख रहे नतीजे

Chhattisgarh Crimes

पटना। बिहार में एग्जिट पोल फेल होता दिख रहा है। शुरूआती रूझान में एनडीए फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है। हालांकि एक घंटे पहले तक लालू यादव की पार्टी सत्ता में आती दिख रही थी, लेकिन अब पासा पूरी तरह से बदलता दिख रहा है। शुरूआती रूझान में एनडीए बहुमत के पार पहुंच गयी है। वहीं आरजेडी यानि लालू यादव की पार्टी वाली महागठबंधन 99 पर ही आगे चल रही है।

हिन्दी पट्टी के राज्यों में अहम प्रदेश माने जाने वाले बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ. कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 59.94 फीसदी मतदान हुआ.

कोरोना के चलते ऐसा लग रहा था कि शायद मतदान में लोग कम हिस्सा लें और प्रचार का रंग फीका रहने से शायद चुनाव की तपिश महसूस न हो. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों से लेकर तेजस्वी की तूफानी सभाओं तक बिहार लिट्टी की आंच की तरह एक चुनावी गर्मी के दिखा.

लोगों ने सक्रियता से मतदान में हिस्सा लिया और कोरोना एक बड़ी वैश्विक चुनौती होकर भी मतदान में बाधा नहीं बन सका. मतदान के लिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम भी किए गए जिसके कारण लोग मतदान के लिए थोड़ा सहज ही रहे.