पुलिस मुख्यालय गुप्तवार्ता ने सभी SP को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले फेक न्यूज, हेट स्पीच, अफवाह पर सभी एसपी को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस मुख्यालय गुप्तवार्ता ने निर्देश जारी किया है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण ना बिगड़े.
पुलिस मुख्यालय ने इस उद्देश्य से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. चुनाव के समय अफ़वाह, फेक न्यूज़ का चलन बढ़ जाता है. कुछ बदमाश तत्व सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए भी आपत्तिजनक पोस्ट कर देते हैं, जिसपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश हैं.