चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सकों का विदाई समारोह

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के वरिष्ठ सेवानिवृत चिकित्सा शिक्षकों का विदाई समारोह आज महाविद्यालय कैम्पस में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नवीन सभागृह में आयोजित किया गया। संस्था के परंपरानुसार महाविद्यालय के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इस समारोह का आयोजन किया। इसमें 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए पूर्व संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. के. सिंह के अलावा विगत वर्ष में सेवा निवृत हुये पूर्व डी. एम. ई. डॉ. एस. एल. आदिले, पूर्व अधिष्ठाता डॉ. आभा सिंह, पूर्व प्राध्यापक डॉ. अजीत व्ही. डहरवाल, डॉ. व्ही. एन. मिश्रा, डॉ. नलिनी मिश्रा और डॉ. एस. के. आजाद को भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई समारोह की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल ने कहा कि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। हृदय से मेडिकल कॉलेज के उन सभी सीनियर रिटायर्ड टीचर्स के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने बहुमूल्य ज्ञान को सभी छात्रों में बांटा। आप सबने अपने-अपने कार्यों से जितने अप्रतिम और अनुपम दस्तावेज लिखे हैं, वे सभी हमारी स्मृति में चिरस्थायी एवं चिरस्मरणीय रहेंगे।

संचालक चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार) एवं डीन डॉ. विष्णु दत्त ने सभी रिटायर्ड शिक्षकों के जीवन से जुड़ी यादों को साझा किया। सभी वरिष्ठ सेवानिवृत चिकित्सा शिक्षकों की सम्पूर्ण जीवन यात्रा के ऊपर दो-दो मिनट की डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसे एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. संतोष सिंह पटेल ने तैयार किया था। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त को संचालक चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए. के. चंद्राकर थे।

इस कार्यक्रम का संयोजन टीचर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. देवप्रिया लकरा एवं डॉ. निर्मल वर्मा ने किया। सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. ओंकार खंडवाल ने, वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. जया लालवानी ने किया। डॉ. निधि पांडे, डॉ. स्निग्धा जैन, डॉ. हंसा बंजारा एवं डॉ. ज्योति जायसवाल ने अपने-अपने विभागों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की जीवनी का संक्षिप्त परिचय दिया।

इस अवसर पर महासमुंद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी. के. निगम, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, कांकेर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एम. एल. गर्ग, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने, अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन, राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. शारजा फुलझेले, डॉ. पी. के. खोडियार, डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. के. के. साहू, डॉ. प्रदीप चंद्राकर, डॉ. दिवाकर धुरंधर, डॉ. देवप्रिया रथ एवं अन्य सभी विभाग के डॉक्टर उपस्थित रहे।