धान की फसल को सूखता देख किसान चिंतित, किसानों ने कहा सरकार क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करें

मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र करेगी चरणबद्ध आंदोलन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र मे किसान मजदूरो के सैद्धांतिक हक अधिकार को लेकर गठित किसान संघर्ष समिति का बैठक आज 31 अगस्त 2023 को स्कूल भवन कोकड़ी में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र भर के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में समिति के मुखिया,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ किसानों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी के आदेशानुसार सचिव गोपाल राम मरकाम के द्वारा बैठक के विषयों को पढ़कर सुनाया गया तत्पश्चात डेढ़ घंटे तक चली विचार मंथन के बाद सर्व उपस्थित किसान बन्धुओ के द्वारा कहा गया कि अगस्त महीना बीतने को है अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धान की फसल सूख रहा है। रोपा बियासी का कार्य अधर में लटक गया प्रकृति के भरोसे पर जीने वाले किसान मजदूर करें तो क्या करें,, धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर है। लघु सीमांत कृषक शासन एवं साहूकारों से कर्जा लेकर खेती किसानी का काम करते हैं। कर्ज कैसे पटाए यही चिंता सताने लगी है।

Chhattisgarh Crimes

विकासखंड मैनपुर को तत्काल अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर सूखा राहत राशि दिया जावे : दैनिक राम मंडावी

किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी ने कहा कि इस बार अगस्त के महीना तक के भी पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र भर के किसान मजदूर बेहद परेशान हो रहे हैं। धान की फसल सहित अन्य फसल भी बर्बाद होने को है। इसलिए शासन प्रशासन को चाहिए वास्तविक भौतिक सत्यापन करते हुए मैनपुर क्षेत्र को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए समस्त किसानों को तत्काल सूखा राहत राशि प्रदान किया जावे।

किसानों के कर्ज माफ हो : धनश्याम मरकाम

क्षेत्र भर के किसान शासन एवं व्यापारियों से कर्जा लेकर खेती किसानी करते हैं। लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण धान फसल के अलावा अन्य फसल भी बर्बाद हो गई है। किसान कर्ज की बोझ में दबे हुए हैं। शासन प्रशासन को न्याय संगत कार्यवाही करते हुए मैनपुर क्षेत्र को अकाल ग्रस्त घोषित कर सूखा राहत राशि के साथ ही समस्त किसानों के कर्जा को माफ किया जावे। इसके अलावा समिति मुखियाओ एवं बैठक में उपस्थित सर्व किसान बन्धुओ द्वारा वर्तमान में किसानों का फसल बीमा कराया गया है। लेकिन सैकड़ो किसान वन अधिकार पत्र धारी जिनका खेत कंपार्टमेंट पर है उसका ऑनलाइन नहीं होने पर फसल बीमा नहीं हो पाया है। जिसका विधिवत ऑनलाइन कराते हुए समय समय अवधि को बढ़ाकर फसल बीमा किया जावे। राजापडाव क्षेत्र के 5 ग्राम पंचायतो में विगत चार महीना पूर्व विद्युतीकरण के लिए कही तो खंभा गडा़या गया है कहीं-कहीं तो खंभा गिराया गया है। कहीं तो शुरुआत भी नहीं हो पाई है।

शासन प्रशासन के वायदे के अनुसार शेष छूटे ग्राम पंचायतो में विद्युतीकरण तत्काल किया जावे। अति आवश्यक मांग पर शासन प्रशासन को गंभीर पूर्वक विचार करते हुए जनहित में समाधान के दिशा में पहल करने का मांग किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र के लोगों ने किया है।

चरण बद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार करते हुए आगामी सोमवार को 12 बजे क्षेत्र भर के किसान को राजापड़ाव पर बुलाया गया है। एवं एक साथ कलेक्टर गरियाबंद के नाम से एसडीएम मैनपुर के द्वारा ज्ञापन देने की बात कही गई है। एक साथ राजापड़ाव से मैनपुर एसडीएम कार्यालय तक पहुँचेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दैनिक राम मंडावी, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, सचिव गोपाल राम मरकाम, कोषाध्यक्ष निरंजन नेताम,ग्राम पंचायत अड़गडी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम, गौकरण मरकाम पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शोभा,
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अड़गडी पुनीत राम ध्रुव, पुसऊराम निर्मलकर,महादेव मरकाम, कोमल राम पटेल, नरेश कुमार,हीरालाल, तिलक राम मरकाम,बुध लाल मरकाम, रामूराम, सीताराम यादव, हरिराम, राधे राम, जीवन, शिव कुमार, तुलसीराम, देवलाल, हरचंद, सुद्धू राम, शिवकुमार,चैतूराम, सुनाराम, कार्तिक राम,आत्माराम, नंदलाल, चंद्रपाल,खाम सिंह,प्रेमलाल, लक्ष्मी नाथ, गोवर्धन नेताम, सुकलाल नेताम,धनेश नेताम, सियाराम, लक्ष्मण, ओम प्रकाश, अशोक कुमार,महेंद्र कुमार, विशेष कुमार, हलधर,दिकसन,फूलचंद, चौवन सहित सैकड़ो किसान शामिल रहे।