बहू के साथ ससुर ने की हाथापाई, तो नाराज बेटे ने कर दी पिता की हत्या

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। होली के दिन बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बहू के साथ विवाद करते हुए हाथापाई करने से नाराज होकर बेटे ने गला दबा कर पिता की हत्या कर दी थी। शव को फर्श में रख घटना को सामान्य बताने की कोशिश भी उसने की, पर जांच के दौरान उसकी पोल खुल गई। घटना के वक्त मृतक की मां घर पर नहीं थी, वापस लौटने पर उसे भी गुमराह करने की कोशिश किया।

हरदीबाजार थाना के ग्राम गुमिया में रहने वाले गिरधारी लाल बियार की लाश 25 मार्च की रात को घर के कमरा में पड़ी मिली। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, तो देखा कमरे में शव पड़ा था। सिर पर चोट के निशान थे और खून निकल रहा था। पूछताछ करने पर मृतक के पुत्र ने पहले तो अनजान बनने की कोशिश की, पर संदेह उस पर गहराया और सख्ती बरती गई, तो उसने, पिता की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि होली के दिन दोपहर में उसकी पत्नी के साथ मृतक का झगड़ा हुआ था। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की।

सीन आफ क्राइम प्रभारी सत्यजीत कोसरिया से घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी मिली की कि होली त्यौहार के दिन मृतक गिरधारी लाल बियार तथा उसका पुत्र नर्मदा कुमार बियार 25 वर्ष दोनों शराब के नशे में गांव में त्यौहार मनाए। इसका बाद घर पहुंचने पर नर्मदा कुमार की पत्नी अनिता बियार तथा मृतक गिरधारी के मध्य खाना देने की बात पर झगड़ा हुआ। विवाद बढने पर अनिता तथा गिरधारी के मध्य मारपीट हो गई थी। इससे दोनों को सिर पर चोंट लगी थी। इससे नाराज होकर अनिता घटना के बाद घर से हरदीबाजार आ गई। इससे नर्मदा ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने पिता के साथ विवाद करते हुए कहा कि उसके विवाद कर मारपीट करने से पत्नी अनिता अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से चली गई। पिता व पुत्र के मध्य जब विवाद काफी बढ़ गया, तो नर्मदा कुमार अपने पिता गिरधारी की गला घोंटकर हत्या कर दिया। आरोपित को गिरफ्तार पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।

घटना के बाद नर्मदा ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बाए तरफ करवट कर फर्श पर लेटा दिया और कमरे का दरवाजा को बंद कर अपने कमरे में जाकर सो गया। इस बीच उसकी मां (गिरधारी की पत्नी) भी होली मनाकर घर लौटी, तब नर्मदा ने उसे भी सोने बोल दिया। देर रात होने पर नर्मदा ने अपने मां को बोला कि पिता मृतक गिरधारी को खाना खिला दो। मृतक की पत्नी कमरा में जाकर आवाज दी, पर कोई हलचल नही हुई। इस पर मृतक की पत्नी ने नर्मदा को पिता के पास जाकर उठाने कहा। नर्मदा ने कमरे के बाहर जाकर आवाज देने का बहाना किया और फिर अपनी मां को बोला कि अंदर से कोई हलचल नही हो रही है। साथ ही अपने मां के साथ कमरा के अंदर जाकर मृतक को उठाने का पुन: बहाना करने लगा। पिता के नहीं उठाने पर रोने चिल्लाने का नाटक करते हुए मृत्यु होने की सूचना अन्य रिश्तेदारों को दिया।

पोस्टमार्टम से खुला गला दबाने का राज

वैधानिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया। इसमें मृतक की हत्या गला घोंटने से होने की जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध धारा 302, 201 कायम कर विवेचना शुरू की। पुत्र नर्मदा कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तब उसने जुर्म करना स्वीकार किया। उसने बताया कि होली त्यौहार के दिन मृतक द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने से उसके बच्चों के साथ चली जाने से नाराज था। उसने बताया कि अनिता के साथ उसका विवाह वर्ष 2020 से हुआ, तब से लेकर घटना दिनांक तक पिता गिरधारी और पत्नी के मध्य विवाद झगड़ा हमेशा होता रहता था। इसी वजह से पिता गला घोंट कर हत्या कर घटना को छिपाते हुए सामान्य मृत्यु होने की अपने परिजनों व ग्रामीणों को बताया।

Exit mobile version