कांकेर। कांकेर के चारामा में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ नेशनल हाईवे किनारे एक दुकान में भीषण आग लग गयी। और देखते ही देखते ही दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक और कृषि सामान जलकर खाक हो गया,इधर सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और कांकेर से अग्निशमन वाहन भी मंगाया गया था। लेकिन जब तक सामान जलकर खाक हो गया था।
जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना कांकेर के चारामा थाना इलाके के चारामा,कंडेल नेशनल हाइवे किनारे दुकान की बताई जा रही है,आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है।जिससे दुकानदार को तकरीबन 20 लाख की नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा है।
इधर आग लगने की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँची और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। आग पर काबू पाने की कोशीश भी की गयी लेकिन जब तक दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गया। जिससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है।