मेकाहारा​​​​​​​ में लगी आग, कांच तोड़कर पेशेंट को निकाला गया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा में मंगलवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस समय एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी अचानक आग भड़क गई। फिलहाल अस्पताल का स्टाफ आग बुझाने में जुटा है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से मरीज को निकालने में देरी हुई। मरीज काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में ही पड़ा रहा।

ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर मरीज को निकाला गया

बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।मरीज को ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। अस्पताल में धुआं भर गया है। फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई है।

फायर ब्रिगेड़ की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद

अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की खबर मिलते ही रायपुर के टिकरापारा फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक-एक कर तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version