रायपुर। सिलतरा स्थित फैक्ट्री ग्रीन पेट्रो में आयल टैंकर में ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 6 घंटे से भी ज्यादा समय आग पर काबू पाने में लगा। रात 12.30 बजे के आस-पास आग बुझने पर दमकल के अमले ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें बीती रात फैक्ट्री के अंदर टैंकर के पास खड़ी ट्रक से धुंआ निकलने के बाद आग लगने की बात सामने आ रही है। आग फैलते फैलते आयल टैंकर तक पहुंची जिसके बाद टैंकर में जोर का धमाका हुआ और आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था।
इस हादसे में 3 मजदूरों के भी झुलसने की खबर है। उरला सीएसपी पारूल अग्रवाल ने मामले में जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।