झांसी के शोरूम में आग-महिला मैनेजर समेत 4 जिंदा जले; 10 घंटे बाद आग पर काबू, सेना को बुलाना पड़ा

Chhattisgarh Crimes

झांसी। झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग 10 घंटे बाद देर रात बुझा दी गई। लेकिन इस भीषण अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग पर काबू पाने के बाद रात 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, 3 युवक लापता हैं। आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचान पाना तक मुश्किल हो गया।

आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। इस आग को बुझाने में यूपी और एमपी स्टेट के अलग-अलग जिलों की दमकल की करीब 50 गाड़ियां लगीं। आग कंट्रोल नहीं हुई तो प्रशासन ने सेना को बुलाया गया। देर रात तक 3 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। शव बुरी तरह जल गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version