जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर में बदमाशों ने कियोस्क सेंटर के संचालक पर फायरिंग कर दी। बीच-बचाव करने आई दादी की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, लूट के इरादे से बदमाश पहुंचे थे। पुलिस ने जंगल में आरोपियों की घेराबंदी कर ली है। मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे दो नकाबपोश आरोपी बाइक पर सवार होकर बटईकेला एसबीआई कियोस्क सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने संचालक संजू गुप्ता से लूटपाट की कोशिश की। उसने विरोध किया, तो बाइक सवारों ने संजू गुप्ता से मारपीट की। कट्टे की बट से हमला किया। बचाने के लिए उसकी दादी उर्मिला गुप्ता (65) सामने आ गई।
इस बीच बदमाशों ने संजू गुप्ता पर गोली चला दी। लेकिन दादी अपने पोते को बचाने के लिए सामने खड़ी हो गई। जिससे गोली उर्मिला गुप्ता को लग गई और मौके पर मौत हो गई। मारपीट से संजू गुप्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जंगल में छिपे आरोपी, पुलिस ने की घेराबंदी
वारदात के बाद बाइक सवार आरोपी पास के जंगल में छिप गए। सूचना पर कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की है। उनको चारों तरफ से घेरकर पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, आरोपियों के बारे में ग्रामीण कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे
घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। घायल संजू गुप्ता को कांसाबेल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय, विजय सिंह राजपूत घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तार- एसपी
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, बदमाश लूट का प्रयास कर रहे थे। संचालक और उसकी दादी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने दादी पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गए। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।