वन विभाग ने तंवरबाहरा में एक मकान में छापा मार बेशकिमती लकड़ी सहित आरा, बढ़ाई समान किया जब्त

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। वन विभाग द्वारा सर्च वारंट लेकर तंवरबाहरा में छापामार करवाई कर बेशकिमती लकड़ी सहित लकड़ी चीरने में काम आने वाली आरा व बढ़ाई का समान जप्त किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी गरियाबद के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र के तंवरबाहरा में उप वन मंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर के द्वारा सर्च वारंट जारी कर एक मकान पर छापामार कार्यवाही किया गया।

यह कार्यवाही अवैध कटाई रोकने के अभियान के अंतर्गत किया गया है। वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तंवरबाहरा में शीतल ध्रुव के मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें साल, बीजा, सागौन प्रजाति के लकड़ी जप्त किया गया एवं लकड़ी चीरने का आरी, बढ़ई समान जप्त किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 25000 बताया गया हैं।

उक्त कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एस एन वर्मा, गरियाबंद सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान बारूका,वनरक्षक दाऊलाल माणडाले, टेमन प्रसाद दुबे, देवशरण कश्यप ,जानकी ध्रुव ,इंदुमती चौहान शामिल थे।

Chhattisgarh Crimes