पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सिद्धेश्वर महादेव भाटीगढ़ मंदिर में मत्था टेका

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित भाटीगढ़ क्षेत्र की प्रसिद्ध महादेव मंदिर में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के लिए मैनपुर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को श्रीफल भेंट करते हुए माथा टेका वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगा 2 मिनट तक मंदिर में बैठे रहे।

Chhattisgarh Crimes

श्री साहू ने आगे बताया कि मंदिर में आने पर मंदिर में 2 मिनट तक बैठना चाहिए क्योंकि मंदिर देवालय में भगवान की दर्शन करने के बाद वहां की सकारात्मक शक्तियां जो है शरीर के अंदर आती है इसलिए मंदिर में बैठना जरूरी है।

भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं और इस क्षेत्र की प्रसिद्ध मंदिर भाटीगढ़ की सिद्धेश्वर महादेव है जिसको दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं भाटीगढ़ की भोलेनाथ का कुछ अलग ही विशेषता है मंदिर की पुजारी माखन दास वैष्णव ने पूर्व मंत्री को प्रसाद दिए और बताया कि इस क्षेत्र को जल्द ही पर्यटन स्थल घोषित किया जाए ताकि दूर-दूर से श्रद्धालुओं की आगमन होता है इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, अनिल चंद्राकर जिला महामंत्री,योगेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष,अजय रोहरा, दिलीप साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।