गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्द्यान में मिले बाघ के शव मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

खोजी कुत्ते ने पहुंचाया बाघ के शिकारियों तक, ढाई किमी दूर से ढूंढते हुए पहुंचा शिकारी के घर

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्द्यान में मिले बाघ के शव के मामले में वन विभाग ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है. मामले में कानन पेंडारी के खोजी कुत्ते ने अहम भूमिका निभाई, जो घटना स्थल से सीधे ढाई किमी दूर स्थित आरोपी के घर पहुंचकर हत्या का पर्दाफाश कर दिया. वन विभाग ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को 44 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

Chhattisgarh Crimes

रामगढ़ रेंज स्थित सलगवा खुर्द में बाघ की मौत पर वन विभाग ने जहर देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, प्रेम साय, पिता सूरजदीन (63 वर्ष), बुद्धेश्वर पिता प्रेमसाय (35 वर्ष), रामबदन पिता सूरजदीन (39 वर्ष) और सुमेरसाय पिता बनरंगीसाय (58 वर्ष) को गिरफ्तार कर बैकुण्ठपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 44 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. वहीं एक और आरोपी बाबू साय पिता रामा (50 वर्ष) फरार है, जिसकी वन अमले के साथ पुलिस टीम तलाशी में जुटी है.

बता दें कि गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में 5 जून को भैंस के मृत्यु की सूचना दिये जाने पर पार्क के अधिकारी ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया था. पता चला कि रामगढ़ परिक्षेत्र के कक्ष कमांक पी 43, परिक्षेत्र रामगढ़, झुरिया नाला के किनारे एक बाघ का शव मिला, वहीं से 400 मी की दूरी पर बाघ द्वारा शिकार किए गए एक भैंसा (पाड़ा) मिला. इसके समीप और नाले मे बाघ के पंजों के स्पष्ट निशान दिखाई दिए, जिससे बाघ द्वारा पाड़ा मारे जाने की पुष्टि हुई.

अप्राकृतिक दुर्घटना की आशंका मानते हुए बाघ का पोस्टमार्टम में किया गया, जिसमें उसे 7 से 8 वर्ष का नर बाघ होना पाया गया. इसके पश्चात‌ बाघ के शव को उसके समस्त अंगों सहित विडियोग्राफी करते हुए वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सरगुजा, संचालक एवं सहायक संचालक गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, बैकुण्ठपुर तथा पार्क के अधिकारी/कर्मचारियों के समक्ष जलाया गया. कानन पेण्डारी जू बिलासपुर खोजी कुत्ते को बुलाकर की गई. खोजी कुत्ता घटनास्थल से दौड़ता हुआ 2.5 किमी दूर ग्राम सलगवांखुर्द निवासी प्रेमसाय के घर सीधे पहुंचा, जिससे अन्य आरोपियों को पकड़ने में सहायता मिली. मामले में फरार आरोपी बाबू साय पिता रामा आयु (50 वर्ष) फरार है, जिसकी तलाश वन अमला एवं पुलिस द्वारा की जा रही है.