सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बाहर रखी 4 एंबुलेंस में लगी आग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बाहर रखी 4 संजीवनी 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. इस दौरान आसपास मौजूदा लोगों में अफरातरफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक ये एंबुलेंस खराब थीं और अस्पताल के बाहर पार्क की गईं थीं. पहले एक एंबुलेंस में आग लगी इसके बाद पास खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई.

जानकारी के मुताबिक, जब एंबुलेंस में आग लगी उस वक्त इसके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हुए था. इस दौरान एक एंबुलेंस से अचानक आग के साथ धुंआ उठने लगा. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही एंबुलेंस आग की लपटों में घिर गई. इस आगजनी की सुचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है.

Exit mobile version